Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों में शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास है लक्ष्य

बच्चों में शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास है लक्ष्य

खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। खीरों कस्बे श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। वार्षिक परीक्षा फल स्कूल के प्रबंधक नारायण शुक्ला उर्फ तकाबी बाबू, उपप्रबंधक राजू शुक्ला ने प्रत्येक वर्ग के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया। इसके लिए स्कूल परिसर में ही एक सादे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ  नारायण शुक्ला ने किया। उपप्रबंधक राजू शुक्ला ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। अंकित शुक्ला ने बताया कि पिछले शैक्षणिक सत्र के मुकाबले इसबार परिणाम और भी बेहतर आया है। अंकित शुक्ला ने कहा कि बच्चे हमेशा और बेहतर करे इसके लिये स्कूल प्रबंधन सदैव नया-नया प्रयोग करता है। समारोह के दौरान बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड नर्सरी की उन्नति अवस्थी को दिया गया। प्रत्येक वर्ग के छात्र-छात्राओं को सरस, आर्या, अनन्या, आशिक, माही, सूर्याश रावत, पृथ्वी राज, रागिनी, हिमांशु, आदित्य राजपूत, स्वाती पाल, खुशबू यादव को स्कूल प्रबंधक ने पुरस्कृत व सम्मानित किया। मौके पर अध्यापक व अध्यापिका पुष्पा श्रीवास्तव, अमरीन बानो, विनीत साहू, माड़वी,  रोली, रोहिणी, शालिनी शर्मा, प्रीति, कामिनी, राधा, अंकिता, रोशनी, शालू, शिव प्रकाश पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।