Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत सर चार्ज अवशेष जमा तिथि बढ़ने से राहत

विद्युत सर चार्ज अवशेष जमा तिथि बढ़ने से राहत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अवशेष बिजली बिल जमा करने में चल रही सरचार्ज छूट योजना 4 अप्रैल तक बढ़ने से अवशेष राशि जमा करने से वंचित रह गए उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि 25 मार्च 2019 तक पंजीकृत उपभोक्ताओं को अवशेष राशि 31 मार्च 2019 तक जमा करनी थी। किंतु कल अवकाश व आज बैंकों में क्लोजिंग के चलते बैंक बंद होने के कारण अवशेष राशि जमा करने की तिथि विभाग द्वारा बढ़ाकर 4 अप्रैल 2019 कर दी गई है। सभी उपभोक्ता गढ़ बड़ी तिथि का लाभ उठाकर अपना बकाया अवशेष धन जमा कर योजना का लाभ उठाएं,विद्युत समाधान योजना की तिथि अवशेष राशि जमा करने के लिए बढ़ाई गई है।