Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पिकअप लोडर की टक्कर से कार खड़ग में पलटी

पिकअप लोडर की टक्कर से कार खड़ग में पलटी

दुर्घटना में जन कल्याण इंटर कॉलेज इटर्रा प्रबंधक घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तेज रफ्तार पिकअप लोडर की टक्कर लगने से वैगन आर कार कई पलटी खाते हुए खडग में चली गई। दुर्घटना से जनकल्याण इंटर कॉलेज प्रबंधक को गंभीर चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी निवासी मुन्नू लाल सचान के पुत्र प्रतीक सचान जन कल्याण इंटर कॉलेज इटर्रा में प्रबंधक है। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे प्रतीक अपनी निजी वैगन आर कार द्वारा घाटमपुर से इटर्रा विद्यालय जा रहे थे। जहानाबाद रोड स्थित जी पी आर पी इंटर कॉलेज के नजदीक पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पिकप लोडर ने वैगन आर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वैगन आर पलटते हुए खडग में चली गई। दुर्घटना में प्रबंधक प्रतीक सचान के सर, हाथ, सीने व पैर में चोटें आई है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दौड़े जीपीआरपी प्रबंधक प्रवीन सचान ने विद्यालय स्टाफ की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचाया। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में पीड़ित की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।