Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन कल्याण विकास समिति की बैठक में मतदातों को जागरूक करने पर दिया जोर

जन कल्याण विकास समिति की बैठक में मतदातों को जागरूक करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जन कल्याण विकास समिति की एक बैठक कार्यालय पर हुई। जिसमें पदाधिकारियों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समिति प्रांतीय सचिव कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश का एक नई दिशा प्रदान करेगा। साथ ही देश में एक ईमानदार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगा। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करना अति आवश्यक है। वहीं सभी लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ दिलाई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पवन चक्रवर्ती, पवन झा, तरूण सिंह, गौरव यादव, अवनीश कुमार, राजेश कुमार, अरूण सिंह आदि मौजूद रहे।