Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जेई अहमद हुसैन द्वारा शिक्षक नेता पर अभद्रता करने पर शिक्षकों में रोष

जेई अहमद हुसैन द्वारा शिक्षक नेता पर अभद्रता करने पर शिक्षकों में रोष

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव के साथ रविवार की रात्रि में जेई अहमद हुसैन के द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं।
शिक्षक संघ के जिलामंत्री राजीव शर्मा एवं जिलाकोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्त्व में सोमवार को सैकड़ो शिक्षक एसएनफीडर पहुंचे। प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीओ से मुलाकत कर अपनी बात रखी। जिसमे विभागीय अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में किसी भी अध्यापक के साथ अनैतिक उत्पीड़न नहीं करेगा। प्रतिनिध मंडल में गोपाल दत्त शर्मा, पंकज भारद्वाज, राजकुमार उपाध्याय, मो. अरसद, अशोक शर्मा, अमर सिंह यादव, निर्मल सविता, सुमित मिश्रा, स्वदेश मिश्रा, भूरी सिंह, मुकेश भारद्वाज, अमित विद्यार्थी, महेश चन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य डा. राघवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।