Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांतिभंग में पांच बंद 

शांतिभंग में पांच बंद 

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस नें अलग-अलगजगहों से पांच लोगों को शांतिभंग के आरोप में बंद किया हैं मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने अशोक कुमार पुत्र नेकसे लाल निवासी सुमरतगढी, राजेश पुत्र हरप्रसाद, निवासी सीधामई थाना हसायन, मूल चंद्र व रामलखन पुत्रगण दुर्गा प्रसाद निवासी मुहरिया अलीपुर, शिशपाल पुत्र किशोरी लाल निवासी बिर्रा को अलग-अलग जगहों पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में न्यायालय में पेश किया है।