Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 06 अप्रैल को

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 06 अप्रैल को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2019 जिसके माध्यम से इस विद्यालय की कक्षा 6(सत्र 2019-20) में नामांकन होना है का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 06 अप्रैल 2019(शनिवार) को प्रातः 10.30 बजे से 01.30 बजे के बीच किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए बनाये गये केन्द्र अकबरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत अकबरपुर इण्टर कालेज, अकबरपुर व अकबरपुर बालिका इंटर कालेज अकबरपुर में आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार अमरौधा हेतु राजकीय बालिका इण्टर कालेज पुखराया व विवेकानन्द राष्ट्रीय इण्टर कालेज पुखराया, डेरापुर में डी0एस0 इण्टर कालेज डेरापुर, झींझक में गलुआपुर इण्टर कालेज गलुआपुर, मैथा में बाघपुर इण्टर कालेज बाघपुर, मलासा में श्री कृष्ण औद्योगिक इण्टर कालेज मोहम्मदपुर, राजपुर में भारतीय विद्यापीठ इण्टर कालेज राजपुर, रसूलाबाद में आरपीएस इण्टर कालेज रसूलाबाद, संदलपुर में शिवसहाय इण्टर कालेज कौरू फरहतपुर, सरवनखेडा में क्षेत्रीय इण्टर कालेज फतेहपुर रोशनाई को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को किन्ही कारणों से अभी तक परीक्षा का प्रवेश पत्र नही प्राप्त हो सका है वे दिनांक 6 अप्रैल 2019 को प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने विकास खण्ड से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर पधारे तथा वहां पर उपस्थित सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि से संपर्क कर ले सकते है।