Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्‍ट्रपति ने महावीर जयंती की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी

राष्‍ट्रपति ने महावीर जयंती की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्‍ट्रपति ली ने अपने संदेश में कहा, ‘महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं समस्‍त देशवासियों और विशेष रूप से जैन समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
उन्‍होंने कहा, ‘भगवान महावीर के शांति और अहिंसा के संदेश से हमारी सांस्‍कृतिक विरासत समृद्ध हुई है। आज जब विश्‍व के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हैं, तब भगवान महावीर के अहिंसा, सत्‍य और करुणा से युक्‍त दर्शन का महत्‍व और बढ़ गया है। आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर देश और समस्‍त विश्‍व में सौहार्द की भावना के प्रसार का संकल्‍प लें।’