Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फल ठेले से पैसे उड़ाने वाली महिला पुलिस हिरासत में

फल ठेले से पैसे उड़ाने वाली महिला पुलिस हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। फल ठेले से पैसे उड़ा कर भाग रही महिला को राहगीरों की मदद से पकड़ कर पीड़ित फल दुकानदार ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर उत्तरी निवासी शकील अहमद का पुत्र रिजवान कस्बे के मुख्य चौराहे में फल का ठेला लगाता है। मंगलवार दोपहर रिजवान ठेले के नजदीक दोपहर में खाना खा रहा था। तभी छोटे बच्चे के साथ गुजर रही महिला ने ठेले में रखें रेजगारी के थैले को उठा कर चल दी आसपास के अन्य दुकानदारों ने शोर मचाया खाना छोड़कर दौड़े रिजवान ने आरोपी महिला को पकड़ा जिसके पास से पीड़ित के पैसे बरामद हो गये। पीड़ित दुकानदार ने हंड्रेड डायल कर पुलिस को बुलाया और पैसे बरामदगी के बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस को आरोपी महिला को सौंप दिया है। फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि महिला पूर्व में भी कई बार चोरी करते हुए पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन रहम दिली के चलते छूट जाने के कारण महिला घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रही है।