Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने मंडी समिति में अधिकारियों संग ली बैठक, सहयोग की सराहना

डीएम ने मंडी समिति में अधिकारियों संग ली बैठक, सहयोग की सराहना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा बुधवार को सुबह मंडी समिति का निरीक्षण किया और ईवीएम की सुरक्षा को देखा। इसके बाद जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों और पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग के लिए सभी की सराहना की।
सकुशल मतदान संपन्न होने पर आज बुधवार की दोपहर को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों के साथ आम जनता की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हो गया। इसमें आम जनता की भी सहभागिता रही। जिसकी बजह से चुनाव पूरी ईमानदारी और निष्ठा से संपन्न कराया जा सका। डीएम ने अधिकारियों से मंडी समिति में रखी गई ईवीएम और वीवीपैट मशीन के रख रखाव और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर ईवीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण करते रहें। सभी अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान समाप्ति पर संतोष व्यक्त किया। मतगणना मंडी समिति में 23 मई को संपन्न होई। ईवीएम रखने के बाद अब मतगणना की व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित कर लिया है। मीटिंग मे सपा, प्रसपा और बीजेपी के कार्यकर्ता मोजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।