Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्नान ध्यान तत्पश्चात मतदान करने का संकल्प

स्नान ध्यान तत्पश्चात मतदान करने का संकल्प

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाज सेवीका कंचन मिश्रा ने पिछले चुनाव में पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लिया था, इस बार स्नान ध्यान फिर मतदान का संकल्प ले अपनी बेटियों के साथ बूथ पर पहुंच वोट किया। मतदाता जागरूकता के दौरान पतंजलि योग महिला समिति की बहनों को प्रेरित किया था कि लोकसभा के महोत्सव को एक पुण्य कर्म समझते हुए उपवास कर के योग के बाद स्नान ध्यान फिर मतदान करना है।
आज सभी महिलाओं ने सुबह जल्दी योग क्रिया के बाद घर जाकर स्नान ध्यान के बाद अपने बूथ इंटर कॉलेज पहुँच कर सबने लाइन में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार किया और अपने उम्मीदवार को वोट कर बाहर आईं तो सबके चेहरे पर गर्व का भाव था। कंचन मिश्रा ने राह में मिलने वालों से वोट कर के आने और लोगों को वोट करने को भेजने का निवेदन किया। फोन द्वारा वोट करने के लिये कहा जिसको मन हो उसको देकर आओ लेकिन वोट जरूर करो।
इस मौके पर डॉ पुष्पा, संगीता, कविता, किरन गुप्ता, अंजू, मंजू, विजय कुमारी, रजनी श्रीवास्तव, सुनीता वाजपेयी, जूही दीक्षित, प्रेम देवी, बबली, नीरज गुप्ता, शोभा, मधु तिवारी, तूलिका मिश्रा, कृतिका मिश्रा, प्राची आदि उपस्थित रही।