Sunday, June 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टाॅप करने वाले ने लिया इनोवा में प्रवेश

टाॅप करने वाले ने लिया इनोवा में प्रवेश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 12 वीं कक्षा में जनपद में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर जिला टाॅप करने वाले शिवम वर्मा ने इनोवा एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रस्ताव निमंत्रण को स्वीकार कर संस्थान में निःशुल्क 6 माह के एडवांस डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में प्रवेश ले लिया। शिवम वर्मा पारिवारिक तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर हैं, इसलिये इनोवा एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक निदेशक योगेश कुमार ओके ने उनकी छमाही डिप्लोमा की रजिस्टेªशन एवं फीस का सम्पूर्ण खर्चा स्वयं उठाने का निर्णय लेते हुये उन्हें संस्थान पर कोर्स हेतु आमंत्रित किया। शिवम वर्मा के प्रवेश लेते ही संस्थान की ओर से प्रबंधक निदेशक योगेश कुमार ओके व संस्थान के स्टाफ एवं अभ्यर्थियों ने फूलमालायें पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में श्रीमती अमिता सिंह, कन्हैयालाल यादव, विकास कुमार गौतम, अजय कुमार, खुशबू कुशवाहा, दक्ष कूलवाल, अजय कुशवाहा आदि थे।