Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चाकू से घायल वृद्ध की हुई मौत

चाकू से घायल वृद्ध की हुई मौत

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया स्थानीय क्षेत्र के सिकन्दरपुर स्थित बाड़ेपर हरीपुर में विगत दिनों चाकू लगने से घायल वृद्ध लालचन्द्र सोनकर 65वर्ष की बीती रात मौत हो गयी।बताया गया कि लालचन्द्र सोनकर बाड़ेपर में सब्जी की दुकान लगाते थे,जिनसे सिकन्दपुर निवासी अर्जन हलुवाई से किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गयी थी जिस पर अर्जन ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था,चाकू का वार लालचन्द्र के गर्दन पर लगा था।जिनको जिला संयुक्त चिकित्सालय के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू रेफर कर दिया था,जहां दो दिनों के बाद बीएचयू के डाक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिये।परिजनों द्वारा रात में उन्हें पुन: जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।