Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे कई लहूलुहान

दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे कई लहूलुहान

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा में आज दोपहर दो पक्षों ने जमकर लाठी-डंडे चले मारपीट में कई लोगों को चोटें आई हैं। एक पक्ष ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा निवासी राम गोविंद के पुत्र रमेश ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात गेहूं कतरने के बाद घर पर सो रहा था। तभी गांव के राम विलास जगदीश व कैलाश आकर दरवाजे पर मां बहन की गालियां बकने लगे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी शराब पीकर आए दिन गाली गलौज करके जीना हराम किए हैं। आज दोपहर गाली गलौज का विरोध करने पर रामविलास जगदीश व कैलाश, रमेश को लाठी डंडों से पीटने लगे उसे बचाने दौड़े भाई बदन सिंह को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित ने घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर रामविलास जगदीश कैलाश के खिलाफ आए दिन शराब पी के गाली गलौज करने मारपीट करने व परेशान करने की शिकायत की है पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।