Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » ट्रेन की चपेट में आने से वृद्व की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्व की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर के आसफाबाद पर रविवार को एक वृद्व की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
आसफाबाद रेलवे लाइन पार करते समय रविवार को एक लगभग 60 वर्षीय वृद्व किसी टेªन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और षव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। पहचान नही होने पर पुलिस षव को अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। समाचार लिखे जाने तक षव की पहचान नही हो सकी थी।