Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रमजान को लेकर शांति शौहार्द की बैठक

रमजान को लेकर शांति शौहार्द की बैठक

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली परिसर में सीओ रामशब्द यादव ने सात मई दिन मंगलवार से शुरू होने वाले रमजान के पाक माह को ध्यान में रखते हुए शांति शौहार्द की बैठक आहूत की। जिसमें सभी को एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए भाईचारा एवं शौहार्द बनाए रखने की अपील की। सीओ सदर ने कहा कि रमजान का महीना ऐसा महीना है, जिसमें प्रत्येक मुस्लिम मुल्क और कौम की सलामती की दुआ करने के लिए एक माह तक भूखा प्यासा रहता है। सूर्य निकलने से और सूर्य छिपने के बाद ही कुछ ग्रहण करता है, इसलिए हमें भी इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस पाक महीने में उन लोगों पर नजर रखनी चाहिए जो फिंजा बिगाडने की कोशिश करते है। कुछ लोग नशे में धुत होकर एक दूसरे को गालियां देते हैं और झगडा बढ जाता हैं यही झगडा कभी कभी तूल पकड जाता हैं इससे अपना ही नहीं अपितु समाज को भारी हानि उठानी पडती है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो अपराधी किस्म के हों, उनकी गतिविधियां क्या है। यदि वह सक्रिय है तो पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें। जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। बैठक में चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, वकील अहमद, इरफान, सलीम खां, शम्स टेलर, इकबाल कमरूद्दीन, सहित एसएचओ शैलेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर कैलाश बाबू, कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव, एसआई विजेन्द्र सिंह, कायम सिंह, कयामुद्दीन, रिचा माथुर, विमाल देवी, सुरेश चंद्र, दिनेश कुमार, नरेश्ज्ञ पाल सिंह, प्रीति शर्मा, सुमित कुमार, स्नेह लता, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।