Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छत से गिर कर भाई बहन घायल

छत से गिर कर भाई बहन घायल

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के सिकन्दरपुर निवासी इंतियाज खां के दो बच्चें मुमताज 12वर्ष व शकीना 6 वर्ष मंगलवार की सुबह छत से गिर कर घायल हो गये। इस सम्बन्ध में बताया गया कि सुबह दोनों नींद खुलने के बाद छत से उतने के लिए जैसे ही अपने कदम बढ़ायें एक झटके के साथ नीचे गिर गये, दो बच्चों को एक साथ गिरने से मुहल्लें में हड़कंप मच गया, परिजनों द्वारा आनन फानन में दोनों बच्चों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां तैनात डाक्टर ने शकीना को गम्भीर चोट के कारण ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।