Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी की रिपोर्ट के लिए डीएम व एसएसपी से गुहार

चोरी की रिपोर्ट के लिए डीएम व एसएसपी से गुहार

एक पखवारा बीतने के बाद भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज ना होने पर पुलिस कप्तान व डीएम से पीड़िता ने की शिकायत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती कस्बा निवासी श्याम बाबू की पत्नी सुनीता ने एक पखवारा बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने से परेशान होकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम जिलाधिकारी कानपुर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सजेती कस्बा निवासी श्याम बाबू की पत्नी सुनीता ने बताया की बीती एक मई को तड़के सुबह वह अपने बच्चों सहित घर में ताला डाल कर गेहूं काटने खेतों पर गई हुई थी। उसी दिन सुबह करीब 6:00 बजे मेरा पुत्र स्कूल जाने के लिए घर आया और दरवाजे का ताला खोलकर अंदर पहुंचा तो उसने देखा कि पड़ोसी कमलेश मेरे घर के आंगन की दीवार से सीढ़ी लगाकर अपने घर में एक बड़ी सफेद बोरी लेकर कूद गया है। बेटे ने दूसरे के फोन से मुझे बुलाया मैंने घर पर आकर देखा बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर ₹5000 नगद 9 साड़ियां आधार कार्ड बैंक पासबुक राशन कार्ड गैस सिलेंडर के कागज आदि जरूरी कागजात पड़ोसी द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। पीड़िता ने हंड्रेड डायल कर पुलिस को बुलाया। जाचं पड़ताल के बाद पुलिस कमलेश को मोहल्ले वालों के सामने पकड़ कर थाने ले गई। पीड़िता ने नामजद चोरी की सजेती थाने में तहरीर दी पीड़िता का आरोप है कि थानाध्यक्ष सजेती ने सामान दिलवाने का वादा कर उसे वापस भेज दिया। पीड़िता जब दूसरे दिन थाना सजेती पहुंची तो उसको बताया गया कि आरोपी का चालान कर दिया गया है। लेकिन पीड़िता को पता चला कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है। 12 मई को वापस आए आरोपी ने प्रार्थिनी उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और पुत्री को उठा ले जाने के लिए धमकाया। धमकी से डरी पीड़िता गांव छोड़ने को मजबूर है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति एवं बड़ा पुत्र दिल्ली में नौकरी करता है। पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है उसने आरोपी से जान माल का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई बार उसके घर में चोरी कर चुका है पीड़िता ने उच्चाधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में शिकायत दर्ज कर चोरी गया सामान दिलवाने एवं पीड़िता के परिवार की जान माल की रक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।