Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शोध छात्रा अंकिता कटियार को अमेरिका में मिला दूसरा अवार्ड

शोध छात्रा अंकिता कटियार को अमेरिका में मिला दूसरा अवार्ड

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर-यूनिवर्सिटी ऑफ कैन्साॅस, लारेंस, अमेरिका के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा भारतीय शोध छात्रा अंकिता कटियार को कैमिस्ट्री विषय में श्रेष्ठ अध्ययन के लिए ‘‘रेनाॅल्ड टी0 ल्वोमोटो रिसर्च स्काॅलरशिप अवार्ड-2019 प्रदान किया गया है। सम्मान समारोह में विख्यात रसायन वैज्ञानिक प्रो0 वार्ड एच0 थाम्पसन ने अंकिता को जेहाॅक प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख ग्यारह हजार रूपये की धनराशि प्रदान करते हुए उसे वर्ष का उत्कृष्ट शोधार्थी घोषित किया। गत वर्ष भी उसे ‘‘कार्नेलियस मैक्कुलम रिसर्च अवार्ड-2018 प्रदान किया गया था। अंकिता ने वर्ष 2016 में इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन एण्ड रिसर्च, भोपाज से बीएस-एमएस (ड्यूल डिग्री) हासिल की थी। उसी वर्ष उसने आईआईटी-गेट, सीएसआईआर-नेट, जीआरई तथा टाॅफंल परीक्षायें अच्छी रैंक से उत्तीर्ण की थीं। जिसके फलस्वरूप उसे अमेरिका में शोध का प्रस्ताव तथा एक लाख बीस हजार अमेरिकी डाॅलर की सहायता के साथ पूर्ण स्काॅलरशिप भी मिली थी। उसने अपने तीन वर्ष के शोध कार्य में लगातार दो बार अवार्ड प्राप्त कर सात समुंदर पार जाकर भारत का नाम रोशन किया है। अंकिता कानपुर महानगर के साकेत नगर निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ0 अनिल कटियार की पुत्री है। डाॅ0 कटियार ने बताया कि अंकिता शुरू से ही अति मेधावी रही है। विश्वस्तरीय वैज्ञानिक बनकर अपने देश की सेवा करना उसका प्रमुख सपना रहा है। जो अब पूरा हो रहा है। उसकी निरंतर सफलता से गदगद् उसके परिवार के सदस्यों का कहना है कि अंकिता ने महिला शिक्षा के प्रति देश के लोगों को अपना नजरिया बदलने का संदेश दिया है। अंकिता की प्रारम्भिक शिक्षा शहर के डाॅ0 वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर से पूरी हुई थी। अंकिता के शुभचिंतक उससे भविष्य में देश और दुनिया के लिए लाभकारी सर्वोत्तम शोध कार्य करने की उम्मीद करते हैं। शौकिया तौर पर अंकिता को पुस्तकों तथा नृत्य से बड़ा लगाव है। वर्ष 2005 में एक नृत्य प्रतियोगिता में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रचार निदेशालय ने उसे श्रेष्ठ नृत्यांगना का भी अवार्ड प्रदान किया था।