Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्स हेतु इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्स हेतु इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने बताया कि राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्स कैनिंग एवं खाद्य संरक्षण, बेकरी, एण्ड कन्फेक्शनरी तथा कुकरी सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0नं0 8736948441, 8787227152, 9415471786 पर सम्पर्क कर सकते है।