Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिट्टी/पानी एवं प्लवक नमूने के परीक्षण का लक्ष्य 245 निर्धारित

मिट्टी/पानी एवं प्लवक नमूने के परीक्षण का लक्ष्य 245 निर्धारित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के मिट्टी/पानी एवं प्लवक नमूने के परीक्षण का लक्ष्य 245 निर्धारित किया गया है ताकि मत्स्य पालक नमूने के परीक्षणोपरान्त संस्तुत मात्रा में कम्पोस्ट एवं रासायनिक खाद का प्रयोग कर सके तथा प्रति हेक्टेयर मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी ने जनपद के सक्रिय मत्स्य पालकों को बताया कि अधिक से अधिक संख्या में मिट्टी/पानी एवं प्लवक के नमूने उपलब्ध करायें ताकि उनका नियमानुसार एवं समयानुसार परीक्षण किया जा सके। नमूना एकत्रीकरण के बारे में जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में माती मुख्यालय में स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।