Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपहृता के साथ वांछित गिरफ्तार

अपहृता के साथ वांछित गिरफ्तार

शहाबगंज/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पीएचसी के पास से शहाबगंज थाने की पुलिस ने वांछित चल रहे एक आरोपी को पकड़ने के साथ ही अपहृता को बरामद करने का दावा किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि मु०अ०सं०45/19धारा 363,366 का सिंगरौल निवासी आरोपी संतोष वांछित चल रहा था जिसे पकड़ने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस प्रयासरत थी।जिस पर बुद्धवार को उ०नि०अनिल कुमार को सूचना मिली की उक्त आरोपी अपहृता के साथ विशुनपुरा गांव के पास मौजूद है। जिस पर उन्होंने महिला कांस्टेबल खुशबू देवी के साथ पहुंच कर उक्त स्थान से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अपहृता को भी बरामद कर लिया, जिसको थाने लाने पर विधिक कार्यवाही की गयी।