Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त ने गेहूँ क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

मण्डलायुक्त ने गेहूँ क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मण्डल के 348 गेहूँ क्रय केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है। इन सभी क्रय केन्द्रों का संचालन 15 जून तक चलेगा ताकि कोई भी किसान अपना गेहूँ यहाँ पर 1860 रूपये के मूल्य पर बेच सकता है। किसानों को केवल आनलाइन पंजीकरण कराना होगा ताकि उनको किसी प्रकार की असुविधा का सामना भुगतान के लिये न करना पड़े। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक काँटा, पानी, छाया, बोरा, नमी मापक यन्त्र के साथ-साथ प्रचार सामग्री भी होनी चाहिये। मण्डल के जिलों में वहाँ के जिलाधिकरियों द्वारा परिवहन की दरें भी निर्धारित की जा चुकी हैं। किसानों को गेहूँ का भुगतान आर0टी0जी0एस0 द्वारा उनके खाते में किया जायेगा।
उक्त व्यवस्थाओं को देखने हेतु इटावा जनपद की जसवन्त नगर स्थित मण्डी समिति में बने गेहूँ क्रय केन्द्र के औचक निरीक्षण में मण्डलायुक्त  सुभाष चन्द शर्मा ने सफाई व्यवस्था भी देखी और क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि वह भी व्यक्तिगत रूप से रूचि लें ताकि किसानों को सुविधा मिल सके। काँटा भी ठीक पाया एवं पचास किलो गेहूँ की बोरी भी चेक की जो ठीक पायी गयी। इस सम्बन्ध में उन्होने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि वह अपना मोबाईल नं0 किसानों को दें ताकि किसान उनसे सम्पर्क कर सके। मण्डलायुक्त ने यातायात संभाल रहे अधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्डी समिति की व्यवस्था हेतु एफ0सी0आई0 गोदामों में गेहूँ शीघ्र पहुँच जाये ताकि गेहूँ सुरक्षित रह सके।