Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फल की दुकान में आग लगने से मचा हड़कम्प

फल की दुकान में आग लगने से मचा हड़कम्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के डाकघर चैराहा पर कात्यायनी मैडीकल के समीप फल की दुकान में शोर्ट सक्रिट से आग लगने से हजारों का सामान जलकर स्वाह हो गया। सूचना मिलने पर दुकान स्वामी पर दमकल के लोग मौके पर पहुचे। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी नारायण दास की डाॅकघर चैराहा पर कात्यायनी मैडीकल के पास फल की दुकान है विगत रात्रि में दुकान को रोजाना की तरह बन्द कर अपने घर लोटे थे। मध्यरात्रि के बाद सूचना मिली कि दुकान में आग लग गयी है। मौके पर पहुचकर देख के दुकान से आग की लपटंे उठी हुई है। आधा घण्टे बाद फायर बिग्रेट की गाडी ने आकर आग पर काबू पाया तब -तक काफी नुकसान हो चुका था। दुकान स्वामी ने लगभग 40-50 हजार का नुकसान होने की बात कही है।