Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » युवक को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, थाने में पीड़ित ने दी तहरीर

युवक को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, थाने में पीड़ित ने दी तहरीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव चुल्हावली निवासी चन्द्र मोहन ने एक युवक के खिलाफ थाना टूण्डला में एक शिकायती पत्र दिया है। पीड़ित ने दिए गये शिकायती पत्र कहा है कि उसे एक युवक द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
थाना टूण्डला क्षेत्र के चुल्हावली निवासी चन्द्र मोहन पुत्र वेदप्रकाश ने विगत दिन थाना टूण्डला में एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि विगत दो दिन पूर्व मुकेश वकील नामक एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। क्योंकि उसने विगत 20 फरवरी 2019 को जाफरघडी के समीप एक पेट्रोल पम्प स्वामी के खिलाफ घटतौली की शिकायत उच्च अधिकारियोे से की थी। जिस पर कानूनी कार्यवाही तेज गति से अमल में लायी जा रही है। जिसको देख पम्प चालक घबराया हुआ है। जो अन्य लोगों से फोन पर जान से मारने की धमकी दिला रहा है।