Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » ट्रांसपोर्टर के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

ट्रांसपोर्टर के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात अज्ञात चोरों ने कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित ठाकुर साहब ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के सूने मकान का ताला तोड़कर लगभग ₹चार लाख के सामान व नकदी की चोरी कर ली। चोर रात भर आराम से हर कमरे में घूम घूम कर चोरी करते रहे और फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमोली के प्रधान अवधेश सिंह परमार का कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप के पास निजी मकान है। तथा शुक्ला पेट्रोल पंप में ठाकुर साहब ट्रांसपोर्ट नाम से कंपनी भी चलाते हैं। पीड़ित ग्राम प्रधान का परिवार गांव गया हुआ था घर सूना देख कर अज्ञात चोरों ने मकान में लगे सेंटर लॉक व करीब एक दर्जन ताले तोड़कर नगदी व जेवर मिलाकर कुल ₹400000 की चोरी कर ली और फरार हो गए। चोर रात भर आराम से हर कमरे में टहल टहल कर चोरी करते रहे। अलमारी बक्से आदि के ताले तोड़कर और सामान बिखेर कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए। आज जानकारी होने पर पीड़ित ग्राम प्रधान अवधेश सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कस्बे में हो रही लगातार चोरियों से नागरिकों में दहशत व्याप्त है।