Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » कानपुर प्रेस क्लब की जानिब से तमाम रोजदारो को कराया गया रोजा अफ्तार

कानपुर प्रेस क्लब की जानिब से तमाम रोजदारो को कराया गया रोजा अफ्तार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर प्रेस क्लब की ओर से आज तमाम रोजदारो के लिए रोजे का इंतजाम किया गया। जिसमे शहर काजी आलम राजा नूरी साहब तसरीफ लाये कानपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने मोहब्बत के साथ अपने हाथों से रोजे की तैयारी की और हिन्दू मुस्लिम एकता कि मिसाल पेश की। रोजा खोलने के समय सभी हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठ कर रोजा खोला उसके बाद मगरिब की नमाज़ अदा कि गई। शहर काजी आलम रजा नूरी साहब ने मुल्क में अमन और शान्ति बनी रहे अल्लाह से दुआ की। इसमे शामिल अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डे, पूर्व अध्यक्ष सरस बाजपाई, अभिलास बाजपाई, सुनील साहू, इरफ़ान सिद्दीक़ी, वकील खान, रविकान्त पाण्डे, अख़लाक़ अहमद, चन्दन जायसवाल, इब्ने हसन जैदी, आरिफ खान, रियाज़ खान, फैज खान, कमल मिश्रा व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।