Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अम्बरीश को गोल्ड तो, कोच को मिला गेस्ट ऑफ ऑनर का सम्मान

अम्बरीश को गोल्ड तो, कोच को मिला गेस्ट ऑफ ऑनर का सम्मान

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित आर्यन हेल्थ क्लब से प्रशिक्षण प्राप्त बबुरी थाना क्षेत्र के दूदे गांव निवासी अम्बरीश द्विवेदी ने पड़ोसी देश नेपाल में आयोजित द्वितीय अन्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के कुमिते में स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। वहीं साथ में गये कोच नीरज गुप्ता को नेपाल के पूर्व गृहमंत्री बुद्धिमान संगम ने गेस्ट ऑफ आनर से सम्मानित किया।बताया गया कि यह प्रतियोगिता काठमांडू के बैक्टेव हाल में आयोजित थी, जिसमें पाकिस्तान, बंग्लादेश, भूटान,श्रीलंका सहित कई देश के खिलाड़ियों ने अपने दमखम दिखाये। प्रतियोगिता जीत कर कोच सहित वापस आये अम्बरीश ने बताया कि मैं सेकेंड इण्टरनेशनल ओपन कराटें में भाग लिया था, जिसमें हमारा फाइनल नेपाल के विशाल से हुआ था। गोल्ड जीत कर हमें काफी अच्छा लगा,अम्बरीश ने इसका श्रेय कोच नीरज गुप्ता व अपने गार्जियन तथा दोस्तों को दिया,उसने कहा कि हमको यहां तक पहुंचाने में इन लोगों ने मदद की है। वहीं अम्बरीश द्विवेदी के कोच नीरज गुप्ता ने कहा कि मैं लगा हूं कि बच्चों में खेल के प्रति रुची लाये,नक्सल क्षेत्र में बच्चों के गार्जियन ध्यान नहीं दे पाते,मैं लगा हूं कि बच्चे आगे तक निकलते रहे, मेडल लाये व जिले का नाम रोशन करें,उन्होंने कहा कि अभी मैं नेपाल गया था जहां वहां के लोगों को चन्दौली जिले के विषय में पता ही नहीं है की यह कहां पड़ता है। कोच नीरज गुप्ता से इसके प्रति उनका उद्देश्य पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां के बच्चों का फिटनेस ठीक रहे, रोग व नशा मुक्त रहे।