Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महताब नगर में चले रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर, देखी गुणवत्ता

महताब नगर में चले रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर, देखी गुणवत्ता

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग द्वारा महताब नगर में कराये जा रहे विकास कार्यो का मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने जायजा लिया। उन्होंने सड़क निमार्ण कार्य में हो रही सामग्री की गुणवत्ता भी चैक की।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने जेई राकेश यादव, परियोजना अधिकारी डूडा अनुपम गर्ग के साथ जिला नगरीय विकास अभियकरण विभाग द्वारा महताब नगर मे कराये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रिय पार्षद संतोषी राठौर, पार्षद पति संजय राठौर, आशीष यादव, केशवफौजी, उमेश राठौर, मीरा सविता, सरस्वती राठौर, अमन मिश्रा, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।