Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हत्या की खबर पर दो गांवों के ग्रामीण आमने-सामने

हत्या की खबर पर दो गांवों के ग्रामीण आमने-सामने

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। साढ़ चौकी क्षेत्र के जसरा गांव में बीती 17 मई को छेड़खानी के मामले में ग्रामीणों द्वारा मारपीट के चलते 100 न. डायल पी आर वी के द्वारा राजेलाल को घाटमपुर थाने लाई थी, लेकिन आज तक उसके घर न पहुचने से परिजनों ने जब इस बात की जानकारी पुलिस से की तो घाटमपुर पुलिस के द्वारा उसे चौकी से छोड़ दिया गया था। बावजूद इसके उसके आज तक घर न पहुँचने के चलते परिजनो व ग्रामीणों ने आरोप लगाने वाली महिला के घर पर धावा बोलकर हंगामा व मारपीट की जिसके चलते दोनों गांवों के ग्रामीण आमने-सामने आ गए हालात बिगड़ने की सूचना पर कई पुलिस चौकी व थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेलाल कानपुर में रहता है।और बीती 17 तारीख को अपने गांव नशे की हालत में आ रहा था। तभी नशे की हालत में उसने एक महिला से छेड़खानी भी की, जिसके चलते स्थानीय लोगो व ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की,साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर घाटमपुर कोतवाली ले गई ,लेकिन आज तक किसी प्रकार की सूचना न मिलने के चलते जब इस बात की जानकारी परिजन थाने पहुचे तो उन्हें किसी की प्रकार की जानकारी न मिली। जिसके चलते परिजनों व ग्रामीणों ने पड़ोसी गांव में हंगामा शुरू कर दिया। राजे लाल की पत्नी के आरोप के बाद पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला उसके पति व तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। हंगामे की सूचना मिलते ही सी ओ घाटमपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुचे ओर लोगो को समझा बुझा कर शांत किया। वही अगर सी ओ शेलेन्द्र सिंह की माने तो 17 तारीख को छेड़खानी व मारपीट की सूचना के चलते पुलिस युवक को घाटमपुर थाने लाई थी। लेकिन छोड़ देने के वावजूद वह अभी तक घर नही पहुचा जिसके चलते लोगो मे आक्रोश है। हालांकि सी ओ शेलेन्द्र सिंह का कहना है कि पीड़ित द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।