Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉक्टर कुलदीप ने देहदान कर पेश की मिसाल

डॉक्टर कुलदीप ने देहदान कर पेश की मिसाल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के स्टेशन रोड स्थित डॉ चेतराम क्लीनिक के संचालक डॉ कुलदीप यादव ने आज देहदानी डॉक्टर अरशद मंसूरी के मिशन से प्रभावित होकर मरणोपरांत अपने शरीर के अंगों को जरूरतमंदों को दान किए जाने का एलान किया है। समाजसेवी एवं मंसूरी सोसाइटी आफ़ मेडिकल सोशल वर्कर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अरशद मंसूरी ने सामाजिक मान्यताओं के बिपरीत धार्मिक मान्यताओं को धता बताते हुए अपना समपूर्ण शरीर भारत सरकार को दान कर दिया था, जिसका तमाम मौलानाओं ने फतबा जारी कर बिरोध जताया। परन्तु डॉक्टर अरशद मंसूरी ने हिम्मत नहीं हारी और समाज को नेत्रदान व देहदान के प्रति जागरूक करने का कार्य निरन्तर कर रहें हैं। इसी के परिणामस्वरूप घाटमपुर नगर निवासी डॉ कुलदीप कुमार यादव ने भारत के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉक्टर अरशद मंसूरी की प्रेरणा के फलस्वरूप आज देहदान करने का निर्णय लिया हैं। उनके इस सामाजिक कार्य को लेकर सभासद नफीस कुरेशी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ कुलदीप के इस कदम से लोगों को प्रेरणा मिलेगी वहीं जरूरतमंदों की समस्याओं का अंत भी होगा।