Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलविदा जुमे की नमाज में उमड़ी भीड़, गुनाहों से की तौबा

अलविदा जुमे की नमाज में उमड़ी भीड़, गुनाहों से की तौबा

खीरो/रायबरेली, सलमान चिश्ती। रमजान-ए-माह में खीरों कस्बे की मस्जिदों में अकीदत के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई हजारों लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन के लिए दुआ की शुक्रवार अलफतह मस्जिद के इमाम मौलाना कैसर रजा नूरी ने सिताब करते हुए कहा कि रमजान उल मुबारक का अक्सर वक्त और जुमा भी आज अलविदा कह चुका है।रमजान के दौरान एक फरिश्ते बुराई से बचाने और नेकी के काम करने को आवाज देता है। और उन्होंने कहा भाईचारे की के साथ रहे और मुल्क की तरक्की के हिस्सेदार हो। अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में खासे इंतजाम किए गए थे। नमाजियों ने कड़ी धूप के बीच अलविदा जुमा की नमाज अदा की अलविदा जुमा पर मस्जिदों में अन्य दिनों की अपेक्षा नमाज में भी काफी भीड़ रही नमाज के बाद देश में अमन और शांति के लिए लोगों के हाथ दुआ के लिए उठे और अल्लाह ताला से उसे कुबूल करने की साथ साथ देश में अमन और शांति की दुआ मांगी गई। इस दौरान न सिर्फ सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे।थाना प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव फोर्स के साथ मौजूद रहे।