Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने 65 खनन में संलिप्त ट्रकों को किया सीज

एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने 65 खनन में संलिप्त ट्रकों को किया सीज

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पहल पर एक बार फिर खरे उतरते दिखाई दिए इटावा जनपद के चकरनगर तहसील के एसडीएम इंद्रजीत सिंह (आईएएस) जिन्होंने जनपद से सटे मध्य प्रदेश से आने वाले अवैध खनन परिवहन पर खनन माफियाओं को शिकस्त देते हुए रात्रि में सघन अभियान चलाकर मध्य प्रदेश सीमा पर लगभग 65 ट्रकों को ओवर लोड अवैध खनन करते हुए सीज कर बड़ी कार्यवाही की है। बता दे मध्य प्रदेश की ओर से पुलिस की मिली भगत के चलते रात्रि के समय सैकड़ों की तादात में ओवर लोड अवैध खनन परिवाहन जनपद चकरनगर सर्किल क्षेत्र होते हुए हो रहा था। जिसकी सूचना मीडिया के माध्यम से एसडीएम को हुई थी जिसके एवज में एक्शन में आये एसडीएम ने खनन परिवाहन पर सघन अभियान चलाकर आधा सैकड़ा से अधिक ट्रकों को सीज किया है। एसडीएम का कहना है यह अभियान लगातार जारी रहेगा।