Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्टैण्ड-अप इण्डिया योजनान्तर्गत करें सम्पर्क

स्टैण्ड-अप इण्डिया योजनान्तर्गत करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्टैण्ड अप इण्डिया योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु जनपद में अनुसूचित जाति/अनु0जन जाति एवं महिला उद्यमियों को रू0 10 लाख से एक करोड तक की नयी परियोजनाओं स्थापित करने हेतु ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा। योजना से सम्बन्धित समस्त दिशा निर्देश एवं विस्तृत जानकारी योजना की वेबसाइट www.stand-up india.org.in पर भी उपलब्ध है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम केन्द्र प्रिया सिंह ने योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि योजना में आनलाइन आवेदन http://www.standupmitra.in/login/Register पर कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जनपद की बैंक शाखाओं से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। इसके अतिरिक्त कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से किसी कार्यदिवस पर सम्पर्क स्थापित कर योजनान्तर्गत विस्तृत जानकारी कर सकते है।