Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चलती डीसीएम गाड़ी में लगी आग मची अफरा तफरी

चलती डीसीएम गाड़ी में लगी आग मची अफरा तफरी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के जसवंत नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेशनल हाईवे 2 पर एक डीसीएम में अचानक देखते-देखते आग लग गई बताया जा रहा है कि डीसीएम में गेहूं का कटा हुआ भूसा लदा था। जब डीसीएम में आग लगी तब ड्राईवर ने डीसीएम को सड़क किनारे रोक कर आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका जब तक आग बुझाने दमकल की गाड़ी आती तब तक डीसीएम पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी बताया जा रहा है कि डीसीएम चालक गेहूं के भूसे को लाद कर शिकोहाबाद जा रहा था भूसे में आग लगने से काफी बड़ा नुकसान हुआ।