Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामेश्वर आईटीआई की ओर से किया गया शिवली में शरबत वितरण

रामेश्वर आईटीआई की ओर से किया गया शिवली में शरबत वितरण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शिवली कस्बे में संचालित रामेश्वर आईटीआई की ओर शिवली बस स्टॉप पर शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा गया। गर्मी की तपन से झूझ रहे लोगों को रामेश्वर आईटीआई कॉलेज की ओर से शर्बत वितरण कर राहगीरों ने राहत की सांस ली। वही रामेश्वर आईटीआई के प्रबंधक राम शरण तिवारी ने बताया कि जल ही जीवन है जल से बढ़ कर कुछ नहीं। प्यासे को पानी नहीं पिला सके तो कोई भी परोपकार आप का साथ नहीं देता। प्यासे को पानी पिलाने से मन में शांति और अच्छी अनुभूति प्रतीत होती है। वही राहगीर राजा सैनी, अनुराग, प्रांजुल, चन्दन, रवि आदि ने शर्बत पीकर प्यास बुझाई और राहत की सांस ली। इस मौके पर मुख्य रूप से रामेश्वर आईटीआई के प्रधानाचार्य आनंद मोहन पटेल, श्याम द्विवेदी, रविन्द्र राजपूत, दीक्षा, रश्मी मिश्रा, विकास आदि लोग शर्बत वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मद्द करते रहे।