Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अकबरपुर लोकसभा के पुनः सांसद बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

अकबरपुर लोकसभा के पुनः सांसद बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर लोकसभा के पुनः सांसद बने देवेंद्र सिंह भोले के शिवली आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अवधेश शुक्ल चेयरमैन ने की। वही शिवली नगर पंचायत के गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले को फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया। अवधेश शुक्ल ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया। वही अनेक कार्यकर्ताओं और आमजनता ने भी पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया और पुनः सांसद बनने पर भोले ने हाथ जोड़कर सभी से आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा इस प्रकार की आम जनता आशीर्वाद बनाये रखे। भोले ने कहा कि हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने का काम करेंगे। हर वर्ग की मदद की जाएगी। गरीबों को बाहूबली लोग परेशान न कर सकेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा युवा नेता दीपक गुप्ता, युवा नेता मोहित उर्फ चारु अवस्थी, अधिशासी अधिकारी मेही लाल, अमन पाठक, त्रिलोक सिंह, नरेंद्र सिंह, साहुल, अनुराग, प्रीतू, लाखन, प्रबल सिंह, मौजी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।