Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईश्वर पर है भरोसा, जीत हमारी होगी

ईश्वर पर है भरोसा, जीत हमारी होगी

चुनाव के बाद परिवार के साथ समय बिताते नजर आए प्रत्याशी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। चुनाव को लेकर काफी लंबे समय से परिवार से दूर क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे प्रत्याशियों ने अब परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय लिया है। वहीं कुछ प्रत्याशी अभी भी हार जीत के गुणा भाग में लगे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल कहते हैं कि चुनाव के दौरान एक रात भी परिवारी जनों के साथ ठीक से नहीं गुजार सका। हालांकि पत्नी मधु बघेल के साथ पुत्र और पुत्री भी मेरे चुनाव क्षेत्र में प्रचार करने आते रहे। परिवार के सभी सदस्यों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और सगे संबंधियों ने अपनी पूरी भूमिका निभाई। अब चुनाव होने के बाद परिवार के साथ रहने को समय मिला है। इस पल को मैं खोना नहीं चाहता। परिणाम घोषित होने तक वह कहीं घूमने नहीं जाएंगे बल्कि अन्य जिलों में हो रहे चुनावों में पार्टी का प्रचार करेंगे। स्टार प्रचारक होने के नाते मैं सोमवार से क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करूंगा।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिव सिंह चक ने बताया कि चुनाव की तैयारियों में तो मैं बहुत पहले से ही लगा था। पहले भाजपा की ओर से तैयारी कर रहा था। बाद में टिकट न मिलने पर सपा और कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर मेहनत की। टिकट फाइनल होने के बाद परिवार में होने के बाद भी उनसे बात नहीं कर पाता था। कई रात क्षेत्र में ही गुजरीं। इस दौरान पत्नी और बच्चों ने काफी सहयोग किया। मेरे खाने पीने से लेकर मेरी सभी जरूरतों को पूरा किया। चुनाव में व्यस्त रहने के कारण पत्नी और बच्चों से कुछ दिनों के लिए दूर रहा हालांकि बेटे सुमित चक ने चुनाव में मेरी पूरी मदद की। मतगणना तक फिलहाल कहीं बाहर जाने का मन नहीं है। मैं यहीं रहकर पार्टी पदाधिकारियों और जनता के बीच कार्य करता रहूंगा।