Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों का 23 को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: डीएम को देंगे ज्ञापन

व्यापारियों का 23 को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: डीएम को देंगे ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारी आगामी 23 जुलाई को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे और समाधान की मांग करेंगे।
उक्त जानकारी आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में देते हुये बताया कि उ. प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यसमिति, सहारनपुर की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार 23 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जी.एस.टी., आयकर, टी.डी.एस., व्यापारी आरक्षण एवं सुरक्षा, व्यापारी पेंशन, व्यापारियों का बैंक कर्ज, एफ.डी.आर. एवं मल्टीनेशनल कम्पनियों आदि को लेकर समस्याओं एवं समाधान व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम नवीन मंडी स्थल तथा मंडी शुल्क, लाइसेंस पंजीकरण, आजीवन विद्युत विभाग की समस्याओं व दरों, खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम, पाॅलीथिन प्रतिबंध वापिस हो, सर्वे छापे एवं सैम्पलिंग बन्द हों, यू.पी.एस.आई.डीसी. के भूखंड, नोयडा व्यवसायिक केन्द्र, व्यापार एवं उद्योग बन्धु, व्यापारिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था आदि के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के साथ जनपद में भी 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे गांधी चौक, घंटाघर स्थित अपना वालों की धर्मशाला से एकत्र होकर व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी व समस्त व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य जिला मुख्यालय जाकर प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। उत्तम प्रचार प्रसार हेतु शुक्रवार व शनिवार को बाजारों में अधिक से अधिक व्यापारियों से सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा जिसमें उद्यमी व व्यापारियों को अवगत कराया जायेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन अपना वालों ने अपने-अपने बाजारों में सम्पर्क अभियान कराने का आव्हान किया है। जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल के अनुसार प्रत्येक तहसील पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी तहसीलों पर ज्ञापन देंगे। जिला मुख्यालय पर जिले एवं शहर के व्यापारी ज्ञापन देंगे। बैठक में मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ, हरीशंकर मसाले वाले, अशोक कुमार रंग वाले, अभय कुमार गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, अरूण माहेश्वरी, कन्हैयालाल अग्रवाल, महेशचन्द्र वर्मा, माधव सिंघल, लिरिल सिंघल, अनुज अग्रवाल प्लास्टिक वाले, पे्रम वाष्र्णेय, गंगाशरण मैदा वाले, हर्ष मित्तल, रवीशचन्द्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, शैलेश दीक्षित, नरेन्द्र कुमार शर्मा एवं बच्चू गोयल आदि व्यापारी नेता उपस्थित थे।