Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत निर्वाचक नामावली डाटा में टैगिंग की जाये सुनिश्चित: डीएम 

दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत निर्वाचक नामावली डाटा में टैगिंग की जाये सुनिश्चित: डीएम 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सुविधायें उपलब्ध किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी का आयोजन शीघ्र कर लिया जाये, समस्त दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु बीएलओ के माध्यम से सर्वे कराते हुए शत प्रशित पंजीकरण एवं निर्वाचक नामावली डाटा में टैगिंग सुनिश्चित की जाये, दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठकों/कार्यक्रमों में निर्वाचक नामावली में पंजीकरण एवं मतदान के सम्बन्ध में जागरूकता सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जाये, विधानसभा क्षेत्र स्तर पर आईसीओएन चिन्हित किया जाये तथा उनका सहयोग जागरूकता कार्यक्रमों में लिया जाये, अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2020 के आधार पर होने वाले आगामी निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में अर्ह दिव्यांग मतदाताओं के नाम सम्मिलित किये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत दिव्यांगजन मतदाताओं को चिन्हित करने के लिए सर्वप्रथम बीएलओ के माध्यम से घर-घर सत्यापन कराकर श्रेणीवार दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण कराया गया तथा दिव्यांग मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कर 8421 दिव्यांग मतदाताओं के नामों की ईआरओ नेट पर टैगिंग की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। स्वीप योजना के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूकता के क्रम में दिव्यांग मतदाताओं के सम्मान समारोह व रैली आदि का भी आयोजन किया गया था। आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रो पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था की गयी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु जनपद के 1076 मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान के दिन 1076 व्हील चेयर/ट्राई साइकिल की सुविधा प्रदान की गयी थी। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, दीपाली कौशिक, रामशिरामणि, राजीव राज, अंजू वर्मा आदि व सीएमओ डा0 बीपी सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।