Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय संगोष्ठी कानपुर में सम्पन्न

राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय संगोष्ठी कानपुर में सम्पन्न

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्थित सभागार में ‘राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र कानपुर द्वारा अध्ययन केन्द्रों के समन्वयकों महाविद्यालयों के प्रबंधकों से संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी के मुख्य अतिथि राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के0एन0सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि इस प्रकार के विश्वविद्यालयों की कल्पना इसलिये की गई थी कि जिसमें समाज के विभिन्न उन वर्गों के लोग शिक्षित हो सकें जो अपने रोजगार के कारण, पारिवारिक कारणों, आर्थिक कारणों के कारण महाविद्यालय की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं जबकि उनमें प्रतिभा होती है उनके लिये भी यह विश्वविद्यालय प्रकाश देने का काम करते हैं जो समाज में सबसे पीछे खड़े होते हैं अतः अध्ययन केन्द्रों को चाहिए कि वह इस कार्य मे आर्थिक लाभ, हानि का आकलन किये बिना समाज सेवा के भाव से लोगों को खासकर के महिलाओं को शिक्षित करने का कार्य करें। संगोष्ठी में प्रमुखता से डॉ0 अलका वर्मा क्षेत्रीय निदेशक कानपुर, डॉ0 विनोद गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि मौजूद थे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ अलका वर्मा ने किया, कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह देकर किया गया डॉ0 अनिल कटियार, समाज सेवी संजय कटियार, विजय सिंह, डॉ अर्पिता सिंह एवं ओमप्रकाश यादव ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।