Tuesday, May 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कटीले तारो में फस कर दो वृद्ध घायल

कटीले तारो में फस कर दो वृद्ध घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भीतरगांव क्षेत्र के खदरी रोड पर स्थित खेतो में अन्ना पशुओं से फसल बचाने के लिए कटीले तार लगा रहे दो वृद्ध कटीले तार को रोड क्रास करते समय आ रही बाइक में तार फसने से दोनों बुजुर्ग घायल हो गए। जिसमे बुजुर्ग भईया लाल पुत्र कच्चू (70) और पुत्तन लाल पुत्र छोटेलाल पासवान बुरी तरह जख्मी हो गए, खेत मे काम कर रहे दोनों व्यक्ति तार खीच के दूसरी तरफ से तार बाध रहे थे जो कि रोड के दूसरी तरफ है तार को लेकर रोड पार कर रहे थे तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार गुजरने से तार बाइक में फस गया जिससे दोनों ब्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए है, गांव के लोगो ने दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर दोनों को हैलट रिफर किया गया है।