Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व मंत्री ने नंदराम के पक्ष में बनाया जोरदार माहौल

पूर्व मंत्री ने नंदराम के पक्ष में बनाया जोरदार माहौल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। सपा काॅग्रेस गठबन्धन प्रत्याशी नन्दराम सोनकर के पक्ष में माहौल बनाने व मुस्लिम समाज को एकजुट कर काॅग्रेस प्रत्याशी नन्दराम सोनकर के पक्ष में मतदान करने के लिए पूर्व मंत्री इकबाल कादरी ने बगिया मैदान में ,कस्बा स्थित मुस्लिम समाज को सम्बोधित किया उन्होने मुस्लिम समाज के लोगो को मायावती व बीजेपी से सतर्क रहने की हिदायत दी, और काॅग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की, सभा में घाटमपुर ब्लाक प्रमुख इन्द्रजीत सिंह कुशवाहा, आमिर जैदी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यूथ ब्रिगेड, मैनुद्दीन, विजय सचान, सचिन सिंह, शीलू मो0, आफताब, मजीद, मो0 कासान, आदर्श शर्मा, निर्भय बघेाल, अनुज त्रिपाठी, बब्लू सिंह पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सरफराज खान, धीरेन्द्र सिंह आदि लोगो ने काॅग्रेस के पक्ष मंे मतदान करने की अपील की।