Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री 29 अगस्त को ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे

प्रधानमंत्री 29 अगस्त को ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे

प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘फिटनेस प्रतिज्ञा‘‘ की दिलाई जायेगी शपथ
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री जी द्वारा आगामी 29 अगस्त, 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे के मध्य इन्दिरा गाँधी इण्डोर स्टेडियम नई दिल्ली में ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘फिटनेस प्रतिज्ञा‘‘ की शपथ दिलाई जायेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों सहित सम्बंधित विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिये हैं कि भारत सरकार द्वारा नागरिकों के दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों व खेल के माध्यम से ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ की शुरूआत का लिये गये निर्णय एवं आयोजित कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए आम नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि 29 अगस्त को प्रातः काल प्रभातफेरी एवं फिटनेस दौड़ का आयोजन भी सम्बन्धित क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों के माध्यम से कराए जाएं।
मुख्य सचिव ने आज अपने कार्यालय कक्ष में ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एवं सचिवों तथा विभागाध्यक्षों की बैठक कर निर्देश दिये हैं कि ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ का सजीव प्रसारण कराने हेतु स्क्रीन लगाकर व्यवस्था विद्यालयों, ग्राम्य पंचायतों, प्राथमिक एवं सामुदायिक केन्द्रों, नगरीय निकायों इत्यादि सार्वजनिक स्थानों में कराये जायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षण संस्थानों द्वारा ‘‘संस्थागत फिटनेस प्लान‘‘ भी तैयार कराकर उसको पाठ्यक्रम का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया जाये जिससे प्रतिदिन प्रत्येक संस्था में फिटनेस गतिविधियों हेतु समय निर्धारित किया जाये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिलाई जाने वाली ‘‘फिटनेस प्रतिज्ञा‘‘ लेने हेतु अधिक से अधिक नागरिकों से अनुरोध किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं के छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा ‘‘फिटनेस प्रतिज्ञा‘‘ की शपथ दिलाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्था का ‘‘फिटनेस प्लान‘‘ भी तैयार किया जाये जिसमें न केवल विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सहित परिसर को भी साफ-सुथरा, आकर्षक हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने की आवश्यक व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जायें।
बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला सहित सम्बंधित विभागों के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।