Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विभिन्न दुर्घटनाओं में कई घायल

विभिन्न दुर्घटनाओं में कई घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। विभिन्न दुर्घटनाओं के चलते कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम मिर्जापुर(रामसारी) निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी कल्पना के साथ शालू के यहां मिरानपुर जा रहा था। बेंदा गांव स्थित ब्रेकर में बाइक फिसलने से गिरकर कल्पना घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटरा में तैनात वार्ड बॉय शंकर(55) सोमवार सुबह ड्यूटी जाते समय ग्राम सुजानपुर में बरैया ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। अनियंत्रित बाइक सामने से आ रही भैंसों से टकरा गई। दुर्घटना में घायल शंकर को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। ग्राम शिवराढ़ी में छत से गिरकर शिवप्रसाद की पुत्री आकांक्षा 16 वर्ष घायल हो गई। तथा ग्राम गड़ाथा निवासी काशीराम की पत्नी शिव प्यारी 55 वर्ष दीवार गिरने से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।