Monday, June 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंगा बचाओ सेवा समिति प्रदेश भर में करेगी संगठन का विस्तार, जनपद स्तर पर गठित होंगी समितियां

गंगा बचाओ सेवा समिति प्रदेश भर में करेगी संगठन का विस्तार, जनपद स्तर पर गठित होंगी समितियां

फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति की बैठक में संगठन को पूरे प्रदेश भर में विस्तार किये जाने और जनपद स्तर पर समितियां गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही समितियां गठित होने के बाद प्रदेश की राजधानी में महाधिवेशन कराये जाने का भी निर्णय बैठक में लिया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति की एक बैठक कैंप कार्यालय पीलू तले चौराहे पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि प्रदेश के काफी जनपदों में अभी समिति की इकाइयों का गठन शेष रह गया है जो जनपद अभी छूटे हैं उनको भी शीघ्र एक अभियान चलाकर समितियों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समितियों के गठन के उपरांत प्रदेश की राजधानी लखनउ में एक विशाल महाधिवेशन भी कराया जायेगा।
बैठक का संचालन करते हुये प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि पतित पावनी मां गंगा हम सभी की लाइफ लाइन हैं इनको स्वच्छ रखने की हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रदेश व केंद्र सरकार के सहयोग से मां गंगे की स्वच्छता हेतु अभियान चलाये जा रहे हैं साथ ही घाटों का भी सौन्दर्यीकरण कराया गया है जिससे गंगा भक्तों को स्नान करने में कोई भी असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि असनी, शिवराजपुर सहित जनपद में कई प्राचीन घाट गंगा किनारे हैं लेकिन देख रेख के अभाव में वह अपना अस्तित्व समाप्त करते जा रहे हैं समिति द्वारा ऐसे घाटों को चिन्हित कर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर उनको पुनः निर्माण कराने का अनुरोध करेंगे और नमामि गंगे विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा जायेगा जिससे उनकी पुरानी गरिमा पुनः वापस आ सके। बैठक में प्रमुख रूप से संजय गुप्ता, सतीश शिवहरे जहानाबाद, अरूण जायसवाल एडवोकेट, आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट भिटौरा, गुडडू मोदनवाल, ब्रजेश सोनी, मनोज सोनी, अनीत अग्रहरि थरियांव, दिलीप मोदनवाल, राधेश्याम हयारण, आशीष अग्रहरि, बीरेंद्र साहू, सुरेंद्र पाठक, हरि चौरसिया आदि रहे।