Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चारो विधानसभा में मतदान शान्तिपूर्णक तरीके से हुआ सम्पन्न

चारो विधानसभा में मतदान शान्तिपूर्णक तरीके से हुआ सम्पन्न

Untitled-1 copy...जनपद की चारो विधानसभा अकबरपुर रनियां, रसूलाबाद, सिकन्दरा, भोगनीपुर में मतदान निष्पक्ष, निर्भीक, शान्तिपूर्णक तरीके से सकुशल हुआ सम्पन्न
जनपद के निर्वाचन मैनेजमेंट में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर किया मतदान
पुलिस अधीक्षक ने मिल्किनपुरवा अकबरपुर बूथ पर किया मतदान, मतदान दिवस पर रही चौतरफा चाक चौबंद व्यवस्था
डीएम ने मतदान बूथो पर निरीक्षण के दौरान मतदान को त्वरित गति से कराये जाने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा 206 अकबरपुर रनियां, 205 रसूलाबाद, 207 सिकन्दरा व 208 भोगनीपुर विधानसभा में निर्धारित मतदेय स्थलो पर जनता जनार्दन, मतदाताओ ने बढ़चढ़कर मजबूत लोक तन्त्र के लिए जरूरी है। सबकी भागीदारी में आज हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मतदान दिवस पर प्रातः से ही दर्जनो बूथों पर जाकर मतदान कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी से कहा कि वे त्वरित गति से मतदान कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष, निर्भीक भय रहित होकर मतदान कराये। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे पल पल की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहे तथा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसका निराकरण करा ले। उन्होने कहा प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष शान्ति तरीके से मतदान को सफल कराये। उन्होने सुरक्षा में लगे कर्मियो से कहा कि मतदाताओ को पक्तिबद्ध तरीके से मतदान कराये, जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह अनावश्यक बूथ पर न रूके। इसके अलावा मतदाताओं से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर वह कतई ध्यान न दे। मतदान निष्पक्ष व निर्भीक भय रहित तरीके से हो रहा है। सायं 5 बजे तक आने वाले सभी मतदाताओं का मतदान कराया जायेगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आज प्रातः कन्ट्रोल रूम गये तथा सभी स्थानो पर माक पोल मतदान शुरूआत की स्थिति भी जानी। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी प्राथमिक विद्यालय मिलकिनपुरवां क्षेत्र अकबरपुर गये जहाॅ उन्होने बाकायदा पंक्तिबद्ध में खड़े होकर अपने नम्बर की बारी आने पर मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का काफिला अकबरपुर चौराहा पर पहुॅचा, यहां उन्होंने इधर उधर खड़े लोगों से कहा कि वे अनावश्यक चैराहो पर भीड़ न जमा करे। बल्कि मतदान शुरू हो गया है जागरूक मतदाता बनकर बूथ पर जाये। तथा अपना वोट शान से करके आये तथा परिजनो, मित्रजनो को भी निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करके बूथ प्रतिशत बढ़वाने में अपना सहयोग दे। प्रा0 वि0 अकबरपुर बीआरसी, तिगाई, रूरा मार्ग पर पड़ने वाले भी मतदेय स्थलों की मतदान की स्थिति को जाना। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदर्श मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय रूरा गये जहां पर पीठासीन अधिकारी से मतदान का प्रतिशत पूछने के साथ ही समूची पोलिंग पार्टी का कुशल क्षेम पूछा साथ ही निर्देश दिये कि मतदान त्वरित गति से कराया जाये। तत्पश्चात जिलाधिकारी आरपीएस इंटर कालेज में बने बूथों का निरीक्षण किया। बूथ पर एक दिव्यांग मतदाता जो कि दिक्कत से आ रहा था दिव्यांग मतदाता को सहायता पहुंचाने में लगी एक महिला से कि वह व्हील चेयर को लेकर आये और दिव्यांग व्यक्ति को रेम के माध्यम से बूथ के अन्दर ले जाये। इस पर उस दिव्यांगजन ने थोड़ा सा संकोच किया जिस पर जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने मानवीय अपील दिव्यांग बन्धु से करते हुए कहा कि अरे साहब कभी सेवा का मौका भी दो और व्हील चेयर पर बैठ जाओं इस पर वह बैठकर खुशी के साथ बूथ तक गया तथा अपना मतदान प्रसन्नचितमुद्रा में करके बाहर आया पुनः उसको व्हील चेयर के माध्यम से बाहर तक पहुंचाने की मदद की। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने रूरा से झींझक नहर मार्ग पर एक प्रत्याशी का वाहन चेक किया जिसमें प्रत्याशी नही था पूछतांछ करने पर संतोष जनक जबाव न देने पर ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि यह गाडी सीज कर रूरा थाने में ले जाये। जिलाधिकारी ने आदर्श मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिठमरा डेरापुर में बने आदर्श मतदान केन्द्र को भी देखा जहां केन्द्र पर मतदाता जागरूकता की सुन्दर सी रंगोली बनी थी जो संदेश दे रही थी कि मतदान करना हमारा अधिकारी है अतः मतदान करने से न चूके। पीठासीन अधिकारियो से मतदान का प्रतिशत जाना तथा त्वरित गति से मतदान कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि मतदाता पहचान पत्र न होने की दशा में वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज की मदद से भी मतदान कराये। इसके अलावा रसूलाबाद, सिकन्दरा, अकबरपुर, झींझक, सरवनखेड़ा, गजनेर, मैथा, शिवली आदि अनेको मतदेय स्थलो के मतदान की स्थिति का भी जायजा लिया, तथा निर्वाचन में लगे अधिकारियो, कर्मचारियो को उचित दिशा निर्देश दिये। मतदान दिवस पर जनपद में चैतरफा चाक चैबन्द व्यवस्था रही। मतदान दिवस पर बूथो पर मतदाता सहायता केन्द्र पूरी तरह से क्रियाशील नजर आये। मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण के दौरान लेखपाल आदि को निर्देश दिये कि वह पोलिंग पार्टी को बेहतर खाना बनवाकर खिलाये तथा मतदान केन्द्र की व्यवस्था को व्यवस्थित कराने में सहयोग दे। जहां पर रसोईयां द्वारा किसी कारणवश भोजन नही बन पाया वहां लंच पैकेट आदि के माध्यम से भोजन की व्यवस्था रखे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने डेरापुर तहसील कार्यालय में बने चुनाव कार्यालय को सक्रिय रहने का निर्देश तहसीलदार व एआरओ राजीव उपाध्याय को दिया। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजेता, डिप्टी कलेक्टर धर्मेन्द, समस्त एसडीएम, जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट आदि अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय दिखे। जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत ओएसडी रजनीश ने प्रातःअपना मतदान किया। इसके अलावा सलावतपुर, रमपुरा, टक्टौली, भुगनियांपुर, बदलापुर, अकबरपुर, रूरा, झींझक, रसूलाबाद, भोगनीपुर के हजारों वोटरों सोनी, मीना, रोली, पिन्की, पूजा, अनीता, नीलम तथा पुरूषों में अजीत, श्याम सिंह, अमित, रामगोपाल, राजेश, सत्येन्द्र कुमार, रूरा के वरिष्ठ पत्रकार जयमिश्रा, अशोक मिश्रा, रविकांत द्विवेदी, शक्ति गुप्ता, लखन पाण्डेय, प्रिया गुप्ता, हरिशंकर श्रीवास्तव, अकबरपुर क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार हनुमान गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी, मम्मी पापा, संजय दीक्षित व उनके परिजन आकाश दीक्षित, अंजनी पाण्डेय व उनके मतदाता परिजन, करूणा शंकर दुबे, उपदेश पाण्डेय, मंयक, रोहित, आशीष अवस्थी, अनूप अवस्थी व उनकी धर्मपत्नी व परिजन, रणविजय शर्मा, योगेन्द्र यादव, त्रिपुरेश, अरविन्द शुक्ला, ज्योति शुक्ला व उनके मम्मी पापा, अनुराग शुक्ला व उनकी धर्मपत्नी, प्रशांत कटियार व उनकी धर्मपत्नी कमला कटियार, संजय राजपूत उनकी धर्मपत्नी, सफात फातमी, रियाज अहमद व उनकी बेगम, पीयूष दीप दीक्षित, करन सिंह परिहार, इकरा खान, अफरोज बेगम, फिरोज आलम, शाहीन खान, जुवेद अख्तर, जुबेदा, सरदार सर्वजीत, सकीना, शक्ति सिंह आदि सैकड़ो लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया है बताया है।