Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस के इतिहास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन

हाथरस के इतिहास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस का इतिहास, कार्यक्रम मेला श्री दाऊजी महाराज रिसीवर कैंप में विश्राम सिंह यादव प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर सिकंद्राराऊ की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रचारक धर्मेंद्र, उद्घाटन कर्ता विभाग कार्यवाह अलीगढ़ ललित एवं विभाग प्रचारक जितेंद्र रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वैभव गोयल, वरिष्ठ उपमंडलीय अभियंता बीएसएनल एवं नितिन अग्रवाल उद्योगपति उपस्थित थे। सभी का पुष्पहार व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। आमंत्रित अतिथि अपर जिलाधिकारी हाथरस तथा संयोजक आशुकवि अनिल बौहरे, सह संयोजक विवेकशील राघव सिकंद्राराऊ, मंची वक्ता सुभाष ठेनुआ बेसवा, खेमचंद यदुवंशी मथुरा, कवियत्री समीक्षा जादौन कासगंज आदि मौजूद थे। अनेक वक्ता छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया। नैंसी जैन सिकंद्राराऊ सरस्वती विद्या मंदिर ने प्रथम, द्वितीय शिखा यादव सिकंद्राराऊ तथा इसी क्रम में 3 विद्यार्थी लेबर कॉलोनी हाथरस के स्थान प्राप्त रहे। सभी छात्रों को मंच से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सिल्लोड़ी का पूजन कर ब्रज के राजा बलदाऊ का गायन किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आशुकवि अनिल बौहरे को कार्यक्रम अध्यक्ष ने धन्यवाद किया।