Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने की विकास कार्याें की मासिक समीक्षा, दिये निर्देश

सीडीओ ने की विकास कार्याें की मासिक समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जो संचालित है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाये।
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डाक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता आदि स्वास्थ्य संबंधी शासन की योजनायें लाभार्थियों को हर हाल में उपलब्ध कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि सरकारी एम्बुलेंस मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में न ले जाये सिर्फ सरकारी अस्पतालों में लेकर जाये यह सुनिश्चित कराये। बैठक में विद्युत अभियंता से कहा कि बिजली कनेक्शन की प्रापर मानिटरिंग करें जिससे सभी घरों को विजली कनेक्शन ससमय मिलें। सीडीओ ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि किसानों को शासन द्वारा चलायी जा रही लाभ परक योजनाओं की जानकारी दे। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में चलाये जा रहे पोषण माह के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाये तथा लोगों को जागरूक भी करे। उन्होंने कहा कि आधार फीडिंग के कार्य में तेजी लाये और जहाॅ-जहाॅ आॅगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण कार्य शुरू है उसका निरीक्षण करें एवं उसकी प्रगति से अवगत करायें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने जल निगम अधिकारी को निर्देश दिये कि खराब हैण्डपंपों की सर्वे करा ले तथा सभी ब्लाकों से सूची ले कि कौन सा हैण्डपंप मरम्मत व रिबोर के लिए है। उन्होंने कहा कि जो परियोजना निर्माण हेतु चल रही है उसे शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये। उन्होंने सभी बीडीओ, ईओ आदि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के सख्त निर्देश है कि गौसंरक्षण केन्द्रों को पूर्ण रूप से संचालित करे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इधर उधर घूम रहे आवारा पशुओं को हर हाल में गौ संरक्षण केन्द्रों में रखा जाये इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, विद्युत आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यो में गति लाये तथा आधे अधूरे पडे कार्यो को समय से पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना में अवशेष व अधूरे कार्यो को शीघ्र ही पूरा कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को दिये साथ ही नई सडकों के निर्माण कार्यो को पूर्ण किया जाये। समीक्षा बैठक में विद्युत, जल निगम, वन, डीआईओएस, बीएसए, डीपीआरओ, जिला पूर्ति, पीडब्लूडी, सिंचाई, नलकूप, पशुपालन, मत्स्य, जिला कार्यक्रम, समाज कल्याण आदि विभागों की विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में सीएमओ डा0 हीरा सिंह, डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, पीडी, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, समाज कल्याण अधिकारी, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, साख्यिकीय अधिकारी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।