Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों की जागरूकता अभियान में शामिल हुए सांसद ने कहा जड़ से खत्म कर देंगे पॉलीथिन को

बच्चों की जागरूकता अभियान में शामिल हुए सांसद ने कहा जड़ से खत्म कर देंगे पॉलीथिन को

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज बच्चों के द्वारा जागरूकता अभियान रैली का शुभारंभ किया गया है इस रैली में स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ों बच्चों ने भाग लेकर रैली में शामिल हुए वहीं इस रैली में शामिल होने इटावा की सांसद रामशंकर कठेरिया भी पहुंचे जहां पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि हिंदुस्तान से पॉलीथिन को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए और इसी को लेकर हम और हमारे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने एकजुट होकर इस रैली को बढ़ावा देने के लिए हमारे साथ निकल पड़े और हम चाहते हैं कि जनता भी हमारा सपोर्ट करें और पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करें पॉलिथीन से काफी बड़ी नुकसान है इसी बीच बच्चों ने भी कहा कि प्रधानमंत्री का जो सपना है वह पूरा होगा और हम इटावा से पूरी तरह से पॉलिथीन को हम बंद कर देंगे और जनता से भी अपील कर रहे हैं कि आप सभी पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करें इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता समेत बच्चे और तमाम अधिकारी मौजूद रहे। जहां पर जनता से भी यही अपील की गई कि आप पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करें।